‘पहला फूल खिला’ यह वीर सावरकर की कविताओं का एलबम है, जिन्होंने अपने आंदोलन से क्रांतिकारियों की अनेक पीढ़ियां तैयार की हैं। उन्होंने युवकों, विद्यार्थियों के कई संगठन बनाकर गुलामी के विरुद्ध मोर्चा खोला। वे स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही साहित्यकार भी थे। उन्होंने क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहास विस्तार से लिखा है। |