आजादी की लड़ाई में आदिवासी नायकों की भी अहम् भूमिका रही है। ऐसे एक जननायक थे भीमा नायक, जो प्रथम मुक्ति संग्राम के सेनानियों में से एक हैं। स्वराज संस्थान ने किवदंती पुरुष भीमानायक को लेकर लोक समाज में प्रचलित लोकगीतों पर केंद्रित एलबम ‘बाबो नी घोड़ो लावे’ तैयार किया है।
|